Amethi Mobile News
Get daily news updates in hindi
गुरुवार, 10 मार्च 2022
सोमवार, 4 जनवरी 2021
ब्रेकिंग अमेठी
थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा ट्रक में लदे 19 अदद गोवंश बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान संदिग्ध ट्रक संख्या यूपी 62 टी 7079 को मुंशीगंज चौराहा पर संमय करीब 08:45 बजे दिन में रोका गया । मौके से ट्रक में कुल 19 राशि गोवंस (16 जिन्दा व 03 मृत) बरामद हुए । ट्रक में सवार 04 अभियुक्त 1.राजेश यादव पुत्र रामदुलार नि0 कैराडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 2.अशोक यादव पुत्र रवीन्द्र यादव नि0 खुटहन थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 3.नजीर पुत्र वसीम नि0 पीरनपुर थाना कोतवाली शहर जनपद फतेहपुर, 4.शेर अली पुत्र कल्लू नि0 दिलावलगढ़ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–
1. राजेश यादव पुत्र राम दुलार नि0 कैराडीह थाना खुटहन जनपद जौनपुर
2. अशोक यादव पुत्र रवीन्द्र यादव नि0 खुटहन थाना खुटहन जनपद जौनपुर
3. नजीर पुत्र वसीम नि0 पीरनपुर थाना कोतवाली शहर जनपद फतेहपुर
4. शेर अली पुत्र कल्लू नि0 दिलावलगढ़ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी
बरामदगी-
• 19 अदद गोवंश (16 जिन्दा व 03 मृत) ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही–
• मु0अ0सं0 05/21 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. मिथिलेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 तरूण कुमार पटेल थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
3. उ0नि0कृष्ण कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 अनुराग पाल थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
5. का0 हरवेन्द्र सिंह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
6. का0 अमित कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
सोमवार, 19 अक्तूबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।
*जिला अस्पताल में निःशुल्क मिलेगी डायलिसिस की सुविधा।*
*किडनी संबंधी रोगों का होगा इलाज।*
*अमेठी 19 अक्टूबर 2020,* किडनी की समस्या से परेशान रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल के ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने किया। अस्पताल में किडनी से संबंधित रोगियों को डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। बीते सोमवार से शुरू हुए जिला अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही डायलिसिस यूनिट का भी शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नियमावली के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के अंतर्गत डायलिसिस यूनिट तैयार की गई है। जिला अस्पताल में बनी ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस की दो मशीनें लगाई गई हैं। कंपनी द्वारा इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। जिले के किडनी संबंधित रोगियों को डायलिसिस के लिए लखनऊ व अन्य जनपदों में जाना पड़ता था। स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराए जाने से रोगियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। हजारों रुपये के इलाज की सुविधा एक रुपए के पर्चे पर किडनी रोगियों को मिल सकेगी। सीएमओ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि यूनिट लगाने वाली कंपनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की निगरानी में सामान्य एवं विशेष रूप से किडनी रोग से पीड़ित रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट-रमेश कुमार अग्रहरि गौरीगंज अमेठी
मोबाइल नम्बर-9792716111
गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
मा. राज्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं।
*अमेठी 08 अक्टूबर 2020,* मा. राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री सुरेश पासी जी ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ग्राम प्रधानों ने पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान ना होने को लेकर शिकायत किया। साथ ही ग्राम प्रधानों ने यह भी शिकायत किया कि लॉकडाउन की अवधि में कराए गए कार्यों की जांच कराने के उपरांत भुगतान की अनुमति दी जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में वर्तमान में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, इसके साथ ही कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता है कि पहले पंचायत भवन/सामुदायिक शौचालय एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाय तदनुसार अवशेष धनराशि का पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित 14 मानकों की जानकारी ग्राम प्रधानों को दी जाए जिसके उपरांत उनके द्वारा विद्यालयों का मानक के अनुसार कायाकल्प कराया जा सके। बैठक में मा. राज्यमंत्री ने भी ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यों को पहले कराया जाए। पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान को लेकर मा. राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 6 माह में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन व कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण हो गए हैं वहां पर भुगतान की अनुमति दी जाए।
रिपोर्ट-रमेश कुमार अग्रहरि गौरीगंज अमेठी
मोबाइल नम्बर-9792716111
बुधवार, 7 अक्तूबर 2020
ब्रेकिंग रायबरेली(उत्तरप्रदेश)
फूट-फूट कर रोया देश: शहीद बेटे का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि
जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए उत्तरप्रदेश के रायबरेली का लाल शैलेंद्र सिंह सोमवार को शहीद हो गया था जिसका पार्थिव शरीर कल उनके शहर स्थित निवास जवाहर विहार कलोनी रायबरेली पहुँचा। सोमवार की देर शाम जैसे ही परिजनों को शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत की ख़बर मिलते ही हर कोई गमगीन हो गया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी
आज देर शाम शहीद शैलेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सांसद सोनिया गाँधी का पुष्प चक्र चढ़ाकर कर शहीद को नमन किया।
रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह, दल बहादुर कोरी, एमएलसी दिनेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फूल और चक्र चढा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और नमन किया। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुँचने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
सीआरपीएफ की 110वीं कंपनी पंपोर में थे तैनात
जम्मू कश्मीर के पंपोर में सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह मूलरूप से रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के मेर मीरानपुर गांव के रने वाले है जो 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए। इस वक्त इनकी तैनाती सीआरपीएफ की 110वीं कंपनी पंपोर में थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह आतंकवादियो की घुसपैठ की सूचना मिली थी जिसको रोकने के लिए निकले थे।
शैलेन्द्र प्रताप सिंह आतंकियों की गोली से वीरगति को प्राप्त हो गए
नियति को कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से आतंकवादियो से लोहा लेते हुए, सीआरपीएफ के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह आतंकियों की गोली का शिकार होकर वीरगति को प्राप्त हो गए। शाहिद शैलेन्द्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को रायबरेली के जवाहर विहार कॉलोनी मालिकमऊ पहुँचा। शहीद के पार्थिव शरीर देखकर सभी की आंखे नम हो गई। शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिवार में उनकी पत्नी चांदनी और उनका एक 7 साल बेटा तुषार सिंह भी है।
आंखों के आंसू की धारा बह निकली
जम्मू कश्मीर के पंपोर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए रायबरेली के शैलेंद्र सिंह की शहादत को सलाम करने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। शहीद शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही रायबरेली सीमा के बछरावां में पहुंचा। पहले से मौजूद लोगों ने शहीद के शव पर पुष्प चढ़ाकर उनकी शहादत को नमन किया देर शाम लगभग 5:30 बजे सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके रायबरेली स्थित आवास जवाहर बिहार पहुंचा जहां पर लोगों और पुलिस प्रशासन ने नम आंखों से शहीद का शव उतारा शहीद के शव पहुंचते ही परिवार वालों की आंखों के आंसू की धारा बह निकली।
दुश्मनों का पल में सफाया: जवानों को मिलेगी ये खतरनाक राइफल, कांपा चीन
शहीद को नमन करने वालो की भीड़ मौजूद रही
जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों शहीद जवान को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुष्प चक्र भेजकर अपनी श्रद्धांजलि शहीद को प्रदान की इस मौके पर विधायक अदिति सिंह दल बहादुर कोरी और एमएलसी दिनेश सिंह ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान मोहल्ले वालों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए स्थानीय लोगों द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी और फिर शहीद के परिजन उसके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव मीर मीरानपुर के लिए रवाना हो गए। पैतृक गांव में भी शहीद को नमन करने वालो की भीड़ मौजूद रही आज शहीद का शव अपने घर से डलमऊ के लिए रवाना हुआ तो लाखों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से उनके विदाई में शामिल हुए।
डलमऊ गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
भारत भारत माता की जय कारा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व शैलेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए अंतिम संस्कार डलमऊ गंगा घाट पहुचे उनके शव यात्रा में शामिल डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार सिंह सीआरपीएफ के डीआईजी दिनेश प्रताप सिंह शहीत विधायक धीरेंद्र सिंह,एमलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में लोगो ने दी विदाई।अमर,शहीद शैलेंद्र सिंह का डलमऊ गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार। पिता नरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि। गंगा घाट पर सीआरपीएफ ने शहीद को दिया गॉड ऑफ ऑनर। अंतिम दर्शन को उमड़ा जन समूह।
मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
तहसील अमेठी में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
*पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण....... डीएम।*
*जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर रहे और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी-- -----जिलाधिकारी।*
*अमेठी 06 अक्टूबर 2020,* शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में खुले मैदान एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की जन समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं जिसमें अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें। ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। डीएम ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज तहसील अमेठी में कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर 03 का निस्तारण किया गया, इसी क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में 101 शिकायतें प्राप्त हुई, तहसील गौरीगंज में 146 शिकायतें दर्ज की गई, तहसील तिलोई में 88 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व विकास से संबंधित प्रकरणों को मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
दिनांक 30 सितंबर, 01 व 02 अक्टूबर 2020 को भेजे गए सैंपल में से आज 1014 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 995 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, आज 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं, आज 05 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।
जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले = 2403
वर्तमान में एक्टिव केस = 301
इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज रोगियों की संख्या = 2082
अब तक मृत्यु =20
बुधवार, 30 सितंबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर डीएम ने की बैठक।
*अमेठी 30 सितंबर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने देर शाम कैंप कार्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी तक 1770 विद्यालयों में से 287 विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं यथा ज्ञानवर्धक पेंटिंग, टाइल्स, बिजली, पंखा, शौचालय, हैंड पंप इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं शेष विद्यालयों में भी छोटे-मोटे कार्य कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए शेष विद्यालयों में भी कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर बीएसए ने बताया कि 163652 बच्चों को ड्रेस वितरण की जानी है जिसमें से 79099 बच्चों को वितरित की जा चुकी है जिसमें से 76000 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ड्रेस तैयार की जानी है जिसमें से लगभग 21500 ड्रेस तैयार की जा चुकी है इसके साथ ही 164373 बच्चों को स्वेटर वितरित किया जाना है।
सोमवार, 28 सितंबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार रायबरेली का किया औचक निरीक्षण।
*अमेठी 28 सितम्बर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने आज जिला कारागार रायबरेली का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जनपद अमेठी में जिला कारागार न होने के कारण तहसील तिलोई के थाना जायस, फुरसतगंज, मोहनगंज व शिवरतनगंज के अपराधियों को रायबरेली जेल भेजा जाता है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया। जिला कारागार रायबरेली में जनपद अमेठी के 170 अपराधी बंद हैं, जिनमें से 15 अपराधी दोष सिद्ध हैं व 155 अपराधी न्यायालय में विचाराधीन है। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय व अन्य बन्दियों की बैरकों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उनके समुचित उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बैरकों में कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गयी। डीएम ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये। जिला कारागार में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी के कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, बन्दियों द्वारा परिवार वालों से मुलाकात करने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने कैदियों को अवगत कराया कि शासन के निर्देश पर कोविड-19 के दृष्टिगत मुलाकात बंद है इसके लिए उन्होंने फोन के माध्यम से बंदियों के घरवालों से बात कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोई घर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई से भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
गुरुवार, 24 सितंबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
बारिश में गिरा मकान दब कर वृद्ध की हुई मौत
शाम से हो रही लगातार बारिश में अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सरवन गांव में आज दोपहर लगभग 12बजे मकान ढह जाने से उसमें दबकर 65 वर्षीय बद्री प्रसाद पुत्र राम खेलावन की हुई मौत मौके पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर।
रिपोर्ट-संतलाल चौधरी फुरसतगंज अमेठी
सोमवार, 21 सितंबर 2020
ब्रेकिंग आजमगढ़(उत्तरप्रदेश)
अमेठी का विमान आजमगढ़ में क्रैश
फुरसतगंज के इगरुआ का विमान आजमगढ़ में हुआ क्रैश पायलट की हुई मौत।
अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी IGRUA से आज सुबह लगभग 10:20 पर यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कोणार्क शरन जो टीवी 20 प्रशिक्षण विमान से क्रॉस कंट्री सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी लगभाग 11बजकर 20 मिनट पर उनका यह विमान आजमगढ़ जनपद में क्रैश हो गया जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई । मृतक प्रशिक्षु पायलट 21 वर्ष का था और संस्थान में प्रशिक्षण के 125 घंटे पूर्ण कर चुका था। यह पायलट पलवर हरियाणा का रहने वाला था। प्रथम दृष्ट्या यह दुखद घटना मौसम की खराबी के कारण हुई। यह जानकारी इगरूवा के मीडिया प्रभारी राम किशोर द्विवेदी ने दी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोणार्क शरन के पिता राम शरन एयर इंडिया में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो गए हैं। तीन बहनो का इकलौता भाई था मृतक प्रशिक्षु पायलट।
रिपोर्ट-संतलाल चौधरी फुरसतगंज अमेठी
शनिवार, 19 सितंबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
फौजी का हुआ अंतिम संष्कार
फुरसतगंज/अमेठी
छत्तीसगढ के बीजापुर मे तैनात फुरसतगंज के निगोहां ग्राम पंचायत के पूरे भावा गाँव निवासी फौज मे तैनात राम बहादुर यादव 55 वर्ष का गाँव पहुचा शव जिसे देखने के लिए लोगो की जुटी भीड़। शव को साथ लेकर आए फौज के हेड कांस्टेबल गिरधर साहू ने बताया की मृतक राम बहादुर की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक सीने मे दर्द के साथ हुई खराब हो गई। उसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया जंहा डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। गिरधर साहू के साथ आठ अन्य जवान भी शव के साथ आए। शव गाँव पहुँचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। पत्नी निर्मला सहित सभी परिजनो का रहा रो रो कर बुरा हाल। गाँव के ही बाग मे हुवा मृत फौजी का अंतिम संस्कार।
रिपोर्ट-संतलाल चौधरी फुरसतगंज अमेठी
गुरुवार, 17 सितंबर 2020
ब्रेकिंग अमेठी
एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
*जोनल कंट्रोल रूम में फोन कर होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी।*
*अमेठी 17 सितंबर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्रातः 09 बजे सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं जोनल कंट्रोल रूम में फोन कर होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन मरीजों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये, मरीजों को सभी सुविधायें समय-समय पर प्राप्त होती रहे। होम आइसोलेशन मरीजों से निरन्तर फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये यदि किसी भी मरीज में खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि के गम्भीर लक्षण दिखे तो तत्काल एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें एल-1 या एल-2 हास्पिटल में भर्ती किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना पाजिटिव जो भी व्यक्ति पाये जाये उन्हें 24 घंटे के अन्दर ट्रेस करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा नजदीकी सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैम्पलिंग के कार्य में तेजी लायी जाये जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को दवा, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि लोगों की सैम्पलिंग लेते समय पैरा मेडिकल स्टाफ पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण से सुसज्जित होकर ही सैम्पल कलेक्शन का कार्य करें जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण फैलने की सम्भावना न रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।