सोमवार, 19 अक्तूबर 2020


 ब्रेकिंग अमेठी

जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।

*जिला अस्पताल में  निःशुल्क मिलेगी डायलिसिस की सुविधा।*


*किडनी संबंधी रोगों का होगा इलाज।*


*अमेठी 19 अक्टूबर 2020,*  किडनी की समस्या से परेशान रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। जिला अस्पताल के ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने किया। अस्पताल में किडनी से संबंधित रोगियों को डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा दी जाएगी। बीते सोमवार से शुरू हुए जिला अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही डायलिसिस यूनिट का भी शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नियमावली के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के अंतर्गत डायलिसिस यूनिट  तैयार की गई है। जिला अस्पताल में बनी ओपीडी विंग के ऊपर डायलिसिस की दो मशीनें लगाई गई हैं। कंपनी द्वारा इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है। जिले के किडनी संबंधित रोगियों को डायलिसिस के लिए लखनऊ  व अन्य जनपदों में जाना पड़ता था। स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराए जाने से रोगियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। हजारों रुपये के इलाज की सुविधा एक रुपए के पर्चे पर किडनी रोगियों को मिल सकेगी। सीएमओ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि यूनिट लगाने वाली कंपनी द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों की निगरानी में सामान्य एवं विशेष रूप से  किडनी रोग से पीड़ित रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है।


रिपोर्ट-रमेश कुमार अग्रहरि गौरीगंज अमेठी


मोबाइल नम्बर-9792716111

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020


ब्रेकिंग अमेठी

मा. राज्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सुनी समस्याएं।


*अमेठी 08 अक्टूबर 2020,* मा. राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश श्री सुरेश पासी जी ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में ग्राम प्रधानों ने पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान ना होने को लेकर शिकायत किया। साथ ही ग्राम प्रधानों ने यह भी  शिकायत किया कि लॉकडाउन की अवधि में  कराए गए कार्यों की जांच कराने के उपरांत भुगतान की अनुमति दी जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में वर्तमान में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, इसके साथ ही कायाकल्प योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता है कि पहले पंचायत भवन/सामुदायिक शौचालय एवं कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाय तदनुसार अवशेष धनराशि का पूर्व में कराए गए कार्यों का भुगतान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित 14 मानकों की जानकारी ग्राम प्रधानों को दी जाए जिसके उपरांत उनके द्वारा विद्यालयों का मानक के अनुसार कायाकल्प कराया जा सके। बैठक में मा. राज्यमंत्री ने भी ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यों को पहले कराया जाए। पिछले कराए गए कार्यों के भुगतान को लेकर मा. राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 6 माह में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन व कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण हो गए हैं वहां पर भुगतान की अनुमति दी जाए।


रिपोर्ट-रमेश कुमार अग्रहरि गौरीगंज अमेठी


मोबाइल नम्बर-9792716111


 

बुधवार, 7 अक्तूबर 2020


ब्रेकिंग रायबरेली(उत्तरप्रदेश)

फूट-फूट कर रोया देश: शहीद बेटे का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि


जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियो से लोहा लेते हुए उत्तरप्रदेश के रायबरेली का लाल शैलेंद्र सिंह सोमवार को शहीद हो गया था जिसका पार्थिव शरीर कल उनके शहर स्थित निवास जवाहर विहार कलोनी रायबरेली पहुँचा। सोमवार की देर शाम जैसे ही परिजनों को शैलेन्द्र प्रताप सिंह की शहादत की ख़बर मिलते ही हर कोई गमगीन हो गया।


श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी


आज देर शाम शहीद शैलेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सांसद सोनिया गाँधी का पुष्प चक्र चढ़ाकर कर शहीद को नमन किया।


रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह, दल बहादुर कोरी, एमएलसी दिनेश सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फूल और चक्र चढा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी और नमन किया। शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुँचने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।


सीआरपीएफ की 110वीं कंपनी पंपोर में थे तैनात


जम्मू कश्मीर के पंपोर में सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह मूलरूप से रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र के मेर मीरानपुर गांव के रने वाले है जो 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए। इस वक्त इनकी तैनाती सीआरपीएफ की 110वीं कंपनी पंपोर में थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह आतंकवादियो की घुसपैठ की सूचना मिली थी जिसको रोकने के लिए निकले थे।


शैलेन्द्र प्रताप सिंह आतंकियों की गोली से वीरगति को प्राप्त हो गए


नियति को कुछ और ही मंजूर था जिसकी वजह से आतंकवादियो से लोहा लेते हुए, सीआरपीएफ के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह आतंकियों की गोली का शिकार होकर वीरगति को प्राप्त हो गए। शाहिद शैलेन्द्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को रायबरेली के जवाहर विहार कॉलोनी मालिकमऊ पहुँचा। शहीद के पार्थिव शरीर देखकर सभी की आंखे नम हो गई। शहीद शैलेन्द्र प्रताप सिंह के परिवार में उनकी पत्नी चांदनी और उनका एक 7 साल बेटा तुषार सिंह भी है।


आंखों के आंसू की धारा बह निकली


जम्मू कश्मीर के पंपोर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए रायबरेली के शैलेंद्र सिंह की शहादत को सलाम करने के लिए अपार जनसमूह उमड़ा। शहीद शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही रायबरेली सीमा के बछरावां में पहुंचा। पहले से मौजूद लोगों ने शहीद के शव पर पुष्प चढ़ाकर उनकी शहादत को नमन किया देर शाम लगभग 5:30 बजे सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके रायबरेली स्थित आवास जवाहर बिहार पहुंचा जहां पर लोगों और पुलिस प्रशासन ने नम आंखों से शहीद का शव उतारा शहीद के शव पहुंचते ही परिवार वालों की आंखों के आंसू की धारा बह निकली।


दुश्मनों का पल में सफाया: जवानों को मिलेगी ये खतरनाक राइफल, कांपा चीन


शहीद को नमन करने वालो की भीड़ मौजूद रही


जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों शहीद जवान को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुष्प चक्र भेजकर अपनी श्रद्धांजलि शहीद को प्रदान की इस मौके पर विधायक अदिति सिंह दल बहादुर कोरी और एमएलसी दिनेश सिंह ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान मोहल्ले वालों ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए स्थानीय लोगों द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को सलामी दी और फिर शहीद के परिजन उसके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव मीर मीरानपुर के लिए रवाना हो गए। पैतृक गांव में भी शहीद को नमन करने वालो की भीड़ मौजूद रही आज शहीद का शव अपने घर से डलमऊ के लिए रवाना हुआ तो लाखों की संख्या में लोगों ने नम आंखों से उनके विदाई में शामिल हुए।


डलमऊ गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार


भारत भारत माता की जय कारा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए व शैलेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए अंतिम संस्कार डलमऊ गंगा घाट पहुचे उनके शव यात्रा में शामिल डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार सिंह सीआरपीएफ के डीआईजी दिनेश प्रताप सिंह शहीत विधायक धीरेंद्र सिंह,एमलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में लोगो ने दी विदाई।अमर,शहीद शैलेंद्र सिंह का डलमऊ गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार। पिता नरेंद्र सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि। गंगा घाट पर सीआरपीएफ ने शहीद को दिया गॉड ऑफ ऑनर। अंतिम दर्शन को उमड़ा जन समूह।


 

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020


ब्रेकिंग अमेठी

तहसील अमेठी में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।


*पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण....... डीएम।*


*जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर रहे और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी-- -----जिलाधिकारी।*


*अमेठी 06 अक्टूबर 2020,* शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत  आज जनपद की  चारों तहसीलों में  संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन  किया गया। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील अमेठी में खुले मैदान एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की जन समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए  कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें आई हैं जिसमें अवैध कब्जा से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्रवाई अमल में लाई जायें। ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके।  डीएम ने निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। आज तहसील अमेठी में कुल 151 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मौके पर 03 का निस्तारण किया गया, इसी क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में 101 शिकायतें प्राप्त हुई, तहसील गौरीगंज में 146 शिकायतें दर्ज की गई, तहसील तिलोई में 88 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।  उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व विकास से संबंधित प्रकरणों को मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020


 ब्रेकिंग अमेठी

दिनांक 30 सितंबर, 01 व 02 अक्टूबर 2020 को भेजे गए सैंपल में से आज 1014 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 995 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, आज 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं, आज 05 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है।


जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले = 2403


वर्तमान में एक्टिव केस = 301

इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज रोगियों की संख्या = 2082


अब तक मृत्यु =20