शुक्रवार, 9 अगस्त 2019

9अगस्त 2019 (10:20 PM)

ब्रेकिंग अमेठी

2 भाइयों का हत्यारा गिरफ्तार

थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 282/19 धारा 147,302,201 भादवि में वांछित 06 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशानदेही पर 01अदद चाकू,01अदद कुल्हाड़ी(आला कत्ल) बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री राजेश कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वांछित अभि0 की गिरफ्तारी के अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 09/08/19 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 282/19 धारा 147/302/201 भा0द0वि0 से संबन्धित वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु, श्याम सुन्दर प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर मय हमराह देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व तलाश वांछित क्षेत्र में मौजूद थे । मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित नामजद अभियुक्त अफजल अपने भाई असलम के साथ अयोध्या नगर तिराहे पर मोटर साइकिल से कही जाने के फिराक मे है । इस सूचना पर अयोध्यानगर तिराहे पर खड़े दोनो अभियुक्तों को घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 07:00 बजे पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम अफजल तथा दूसरे को अपना नाम मो0अशलम बताया । अफजल से उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ करने पर घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि 30/7/19 को समय 8.30 बजे रात को मैने प्लानिंग बनाकर मो0 अमीन पुत्र मो0नसीम तथा मो0 इरफान पुत्र मो0 यासीन निवासीगण ग्राम बीधापुर मजरे दहियावा थाना पीपपरपुर अमेठी को अमित पाल के मोबाइल से अमीन के मोबाइल पर फोन करके रियाज ढाबा के पीछे बुलवाया था मेरे साथ मेरा भाई अशलम व अमित पाल,आफताब खान,दिलीप उर्फ दीपू ,सत्यनरायन पाल घटना मे मौजूद थे, मेरे पास कुल्हाडी व मेरे भाई के पास चाकू था, अमीन व इरफान को कुल्हाड़ी से सिर पर मार दिया तथा अशलम ने चाकू से मारा दोनो की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । उसके बाद मै बोलेरो नम्बर UP36 H 0011 लेकर आया । बोलेरो मे पीछे लादकर लाश को छिपाने के लिए दुर्गापुर से कोहड़ौर की तरफ लेकर गये लेकिन सही स्थान ना पाने पर पुनः सुल्तानपुर की तरफ मुड़ गये मै,दिलीप,सत्यनरायण,दीपू उर्फ दिलीप चारो लोग बोलेरो से दोनो की लाश को लेकर फैजाबाद रोड़ पर जहाँ पर दो नहर एक साथ है गाडी को पुल पर रोककर मो0 अमिन व मो0इरफान के शव को नहर मे फेंककर वापस आ गये थे । अभियुक्त उपरोक्त के बताने पर घटना में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों अमित पाल,सत्यनरायण पाल, दिलीप उर्फ दीपू व आफताब को दुर्गापुर  चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 08:30 बजे पकड़ लिया गया । चारों ने जुर्म को स्वीकार करते हुए घटना में शामिल होना बताया । अभियुक्त अफजल की निशानदेही पर घटना स्थल बाजरे (चरी) के खेत के अन्दर से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व चाकू बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त मे धारा 34 भा0द0वि0 बढोत्तरी की गयी । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न हैः-

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
 1.अमित पाल पुत्र राम बरन पाल
2.सत्यनरायण पाल पुत्र साधूराम
3.दिलीप उर्फ दीपू पुत्र मोहनलाल पाल निवासीगण ग्राम गड़ेरियन का पुरवा थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
4.आफताब पुत्र सोहराब नि0नखानजादा का पुरवा मजरे दहियावां थाना पीपरपुर जनपद अमेठी
5.अफजल
6.अशलम पुत्रगण मो0 साबिर नि0 गडेरियन का पुरवा मजरे गुडुरी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः-
मु0अ0स0 282/19 धारा 147/302/201/34 भा0द0वि0 थाना पीपरपुर जनपद अमेठी । (में वांछित)

बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त 01 अदद कुल्हाड़ी, 01 अदद चाकू, वाहन बोलेरो UP36 H 0011 व मो0सा0 होन्डा साइन UP 44 V 3330

गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1.        श्याम सुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना पीपरपुर अमेठी
2. उ0नि0 विजय कुमार सिंह पीपरपुर अमेठी
3. हे0का0 राममूर्ति प्रजापति थाना पीपरपुर अमेठी
4. का0 दीपक यादव थाना पीपरपुर अमेठी
5. का0 नरेन्द्र कुमार थाना पीपरपुर अमेठी
6. का0 देवानन्द सोनकर थाना पीपरपुर अमेठी

1 टिप्पणी: