शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

ब्रेकिंग प्रतापगढ़

50 हजार रू0 का इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद

       *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में* जनपद के थाना पट्टी से प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 204/17 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त हरिजीत सिंह पुत्र स्व0 मोहर सिंह नि0 टकीपुर थाना मुल्लापुर जनपद मोहाली पंजाब को थानाक्षेत्र पट्टी के महरूपुर गेट के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। *अभियुक्त हरिजीत सिंह अपने साथियों की मदद से 46,800 शीशी (975 पेटी) अवैध शराब एक दस टैयरा ट्रक नं0- PB 10 BV 2983 द्वारा परिवहन करते समय एसटीएफ प्रयागराज यूनिट द्वारा दिनांक 23.03.2017 को पकड़ा गया था जिसकी कीमत लगभग 79 लाख 56 हजार रू0 थी।* अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत दिनांक 11.10.2017 को कार्यवाही की गई थी। अभियुक्त हरिजीत तभी से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज द्वारा 50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

01 हरिजीत सिंह पुत्र स्व0 मोहर सिंह नि0 टकीपुर थाना मुल्लापुर जनपद मोहाली पंजाब।

*बरामदगी-*

01  एक अदद तमन्चा 315 बोर।
02  एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।

*हरिजीत सिंह पुत्र स्व0 मेहर सिंह का अपराधिक इतिहास-*

01.  मु0अ0सं0 66/17 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 भादवि व 60/63/72 आबाकारी अधिनियम थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
02.  मु0अ0स0 204/17 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
03.  मु0अ0सं0 191/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

*पुलिस टीम-
  प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मय हमराह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020




ब्रेकिंग अमेठी

जिलाधिकारी ने आज शुकुलबाजार-पाली-समदा-रुदौली मार्ग पर 21 करोड़ की लागत से 198 मी0 निर्माणाधीन गोमती नदी सेतु का निरीक्षण किया, तथा आवश्यक निर्देश दिए।

*अमेठी 28 जुलाई 2020,*  जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज शुकुलबाजार-पाली-समदा-रुदौली मार्ग पर 198 मीटर निर्माणाधीन गोमती नदी सेतु का निरीक्षण किया। गोमती नदी सेतु का निर्माण 21 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम सुल्तानपुर द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता व निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश कुमार ने बताया कि गोमती नदी सेतु के निर्माण का कार्य अप्रैल 2019 में प्रारंभ किया गया था तथा दिसंबर 2021 तक पूर्ण किया जाना है, 198 मीटर सेतु के साथ-साथ दोनों तरफ दो 200-200 मीटर पहुंच मार्ग भी बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर तथा कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

ब्रेकिंग प्रतापगढ़(उत्तरप्रदेश)

70 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में* जनपद के थाना सांगीपुर से प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के दीवानगंज से एक पिकअप वाहन से अवैध शराब ले जा रहे एक अभियुक्त पंकज कुमार वर्मा पुत्र बेनी वर्मा नि0 लाला का पुरवा, सुजाखर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 70 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पिकअप में लदी पेटी देशी शराब की जिसे अवैध तरीके से बनाकर सरकारी देशी शराब का रेपर, होलोग्राम शीशी पर लगाकर सील कर दिया जाता है जो बिल्कुल असली की तरह दिखाई देती है, जिसे असली बनाकर पैसा कमाने के लिये दुकान एवं अन्य माध्यम से बेंच दिया जाता है, इसको अवैध तरीके से स्प्रिट, पानी व रंग डालकर बनाया जाता है। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 126/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि, 60/60ए आबकारी अधिनियम व 63 कापीराईट एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

01  पंकज कुमार वर्मा पुत्र बेनी वर्मा नि0 लाला का पुरवा, सुजाखर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी-*

01  70 पेटी अवैध देशी शराब ( कुल 3150 शीशी/200 मिली)
02  एक अदद पिकअप नं0 यूपी 72 टी 8912।

*पुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक श्री सतीश कुमार मय हमराह थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।

शनिवार, 18 जुलाई 2020

ब्रेकिंग प्रतापगढ़

अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना फतनपुर सेे उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र फतनपुर के जगनीपुर बार्डर के पास से 02 अभियुक्तों 01. मनोज कुमार सरोज पुत्र राम अधार सरोज नि0 बघोला थाना बहरिया जनपद प्रयागराज के पास से एक अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद मिस जिन्दा कारतूस 12 बोर 02. मोहित कुमार सरोज पुत्र प्रेमचन्द्र सरोज नि0 आसपुर देवसरा कस्बा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा, एक अदद मिस जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 134/20, 135/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

01. मनोज कुमार सरोज पुत्र राम अधार सरोज नि0 बघोला थाना बहरिया जनपद प्रयागराज ।
02. मोहित कुमार सरोज पुत्र प्रेमचन्द्र सरोज नि0 आसपुर देवसरा कस्बा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ ।

*बरामदगी-*

01. एक अदद तमन्चा 12 बोर।
02.      दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
03.      दो अदद जिन्दा मिस कारतूस 12 बोर।

*पंजीकृत अभियोग-*

01  मु0अ0सं0 134/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम उपरोक्त मनोज कुमार सरोज ।
02       मु0अ0सं0 135/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम उपरोक्त मोहित कुमार सरोज।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री राधेश्याम सिंह मय हमराह थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़। 

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

ब्रेकिंग अमेठी

 संदिग्धावस्था में युवक का पेड़ से लटका मिला शव

     गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत विसुनदासपुर गाँव निवासी लव-कुश सरोज पुत्र स्वर्गीय राम कुमार सरोज का शव जामुन के पेड़ पर लटकता मिला।

जानकारी के मुताविक लवकुश सरोज मुंबई में किसी होटल में काम करता था लॉकडाउन के कारण घर वापस आया था। जिसकी शादी नहीं हुई थी घरवालों का कहना है कि हमारी जानकारी में किसी से कोई विवाद नहीं है।

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

इस सम्बंध में कोतवाल देवेश कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी,फिर भी जाँच की जा रही है।
ब्रेकिंग लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

अमेठी की महिला ने बेटी के साथ लखनऊ में किया आत्मदाह का प्रयास,1 की हालत गम्भीर।

आज लखनऊ में लोक भवन के गेट संख्या 03 पर दो महिलाओं ने अपने ऊपर केरोसिन छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया।

जिसमे एक महिला की झुलसने से हालत गम्भीर बताई जा रही है। आरोप है कि अमेठी जनपद के जामो कस्बा की रहने वाली इन महिलाओं की ज़मीन का मामला अमेठी प्रशासन सुलझा नहीं पा रहा था जिससे नाराज़ होकर इन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। फ़िलहाल दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताविक सफिया पत्नी मोहम्मद शब्बीर 80%झुलस चुकी है और बेटी गुड़िया पुत्री मोहम्मद शब्बीर45%झुलस चुकी है।

महिलाओं से अर्जुन साहू का चल रहा था जमीनी विवाद,जामो पुलिस पर लापरवाही का आरोप।
ब्रेकिंग अमेठी

बाजारशुकुल में ट्रांफार्मर रखवाने जा रहे लाइनमैन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।

33/11के0 वी 0 विद्युत उपकेंद्र महोना के संविदा कर्मचारी समर बहादुर यादव लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे।

आरोप है कि  j15/7/20करीब 2बजे अपने साथी लाइनमैन जगदीश के साथ ग्राम पूरे बढ़ाई मजरे अहमदपुर ट्रांसफार्मर रखवाने अपनी मोटसाइकिल से जा रहा था बीते 6/7दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर ग्राम तकिया बादलगढ़ के निवासी सलमान पुत्र अजमत अली उर्फ कल्लू वा अकबाल पुत्र गफ्फार  चलती मोटरसाइकिल पर पीछे से आकर लाइनमैन समर बहादुर को डंडों से पीटकर बेहोश कर दिया साथी लाइन मैन जगदीश अपने को किसी तरह बचकर शोर मचाना शुरू किया जब ग्रामीण लोगो को आते देखा तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीण लोगो की मदद से घायल लाइनमैन को बाज़ार शुकुल के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज होने के बाद होश में आए लाइनमैन ने थाना प्रभारी रवींद्र सिंह से हादसा का किया बयान। गुस्से में आए सभी कर्मचारी का कहना है कि यदि कोई कार्यवाही ना हुई तो  महोना उपकेंद्र की सप्लाई बन्द रहेगी ।

रिपोर्ट-धवन मिश्रा अमेठी