ब्रेकिंग अमेठी
बाजारशुकुल में ट्रांफार्मर रखवाने जा रहे लाइनमैन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
33/11के0 वी 0 विद्युत उपकेंद्र महोना के संविदा कर्मचारी समर बहादुर यादव लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे।
आरोप है कि j15/7/20करीब 2बजे अपने साथी लाइनमैन जगदीश के साथ ग्राम पूरे बढ़ाई मजरे अहमदपुर ट्रांसफार्मर रखवाने अपनी मोटसाइकिल से जा रहा था बीते 6/7दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर ग्राम तकिया बादलगढ़ के निवासी सलमान पुत्र अजमत अली उर्फ कल्लू वा अकबाल पुत्र गफ्फार चलती मोटरसाइकिल पर पीछे से आकर लाइनमैन समर बहादुर को डंडों से पीटकर बेहोश कर दिया साथी लाइन मैन जगदीश अपने को किसी तरह बचकर शोर मचाना शुरू किया जब ग्रामीण लोगो को आते देखा तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीण लोगो की मदद से घायल लाइनमैन को बाज़ार शुकुल के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज होने के बाद होश में आए लाइनमैन ने थाना प्रभारी रवींद्र सिंह से हादसा का किया बयान। गुस्से में आए सभी कर्मचारी का कहना है कि यदि कोई कार्यवाही ना हुई तो महोना उपकेंद्र की सप्लाई बन्द रहेगी ।
रिपोर्ट-धवन मिश्रा अमेठी
बाजारशुकुल में ट्रांफार्मर रखवाने जा रहे लाइनमैन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
33/11के0 वी 0 विद्युत उपकेंद्र महोना के संविदा कर्मचारी समर बहादुर यादव लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे।
आरोप है कि j15/7/20करीब 2बजे अपने साथी लाइनमैन जगदीश के साथ ग्राम पूरे बढ़ाई मजरे अहमदपुर ट्रांसफार्मर रखवाने अपनी मोटसाइकिल से जा रहा था बीते 6/7दिन पहले हुई कहासुनी को लेकर ग्राम तकिया बादलगढ़ के निवासी सलमान पुत्र अजमत अली उर्फ कल्लू वा अकबाल पुत्र गफ्फार चलती मोटरसाइकिल पर पीछे से आकर लाइनमैन समर बहादुर को डंडों से पीटकर बेहोश कर दिया साथी लाइन मैन जगदीश अपने को किसी तरह बचकर शोर मचाना शुरू किया जब ग्रामीण लोगो को आते देखा तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीण लोगो की मदद से घायल लाइनमैन को बाज़ार शुकुल के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज होने के बाद होश में आए लाइनमैन ने थाना प्रभारी रवींद्र सिंह से हादसा का किया बयान। गुस्से में आए सभी कर्मचारी का कहना है कि यदि कोई कार्यवाही ना हुई तो महोना उपकेंद्र की सप्लाई बन्द रहेगी ।
रिपोर्ट-धवन मिश्रा अमेठी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें