सोमवार, 31 अगस्त 2020

ब्रेकिंग प्रतापगढ़

थाना जेठवारा के टाप टेन अपराधियों में चौथे व आठवें नम्बर के अपराधी, गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में* आज दिनांक 31.08.2020 को जनपद के थाना जेठवारा से थानाध्यक्ष श्री संजय पाण्डेय मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र जेठवारा के सरायनाहर से मु0अ0सं0 483/20 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों 01. आरिफ पुत्र नसीन नि0 मनेहू थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 02. बरकत पुत्र नसीर अहमद नि0 मनेहू थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ थाना जेठवारा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसका एच0एस0 नम्बर 123ए है व थाने के टापटेन अपराधियों में चौथे नम्बर का अपराधी है तथा अभियुक्त बरकत भी थाना जेठवारा का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसका एच0एस0 नम्बर 119 ए है व थाने के टापटेन अपराधियों में आठवें नम्बर का अपराधी है

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

01.आरिफ पुत्र नसीन नि0 मनेहू थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
02.बरकत पुत्र नसीर अहमद नि0 मनेहू थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

*अभियुक्त आरिफ पुत्र नसीर का आपराधिक इतिहास*

*क्रम**मु0अ0सं0**धारा* *थाना – क्षेत्र*
1. 250/13  147/307  IPC जेठवारा
2. 316/13  3/25  A ACTजेठवारा
3. 315/13. 379/411/352  IPC जेठवारा
4. 438/16   147/148/149/323/504/506/307/447 IPC जेठवारा
5. 380/17  3(1) गुण्डा एक्ट जेठवारा
6. 398/18 392/411 IPC लालगंज
7. 148/19147/452/323/325  IPC जेठवारा
8. 231/19 394 IPC जेठवारा
9. 327/19 411/412/413/419/420/467/468/471  IPC जेठवारा
10. 329/19 3/25  IPC जेठवारा
11. 483/19 2/3गैंगस्टर एक्ट जेठवारा

*अभियुक्त बरकत पुत्र नसीर का आपराधिक इतिहास*

*क्रम**मु0अ0सं0**धारा* *थाना – क्षेत्र*
1. 438/16 147/148/149/323/504/506/307/447 IPC जेठवारा
2. 376/17 3(1) गुण्डा एक्ट जेठवारा
3. 398/18 392 IPC लालगंज
4. 231/19 394 IPC जेठवारा
5. 327/19411/412/413/419/420/467/468/471  IPC जेठवारा
6. 330/19 3/25  IPC जेठवारा
7. 483/19 2/3गैंगस्टर एक्ट जेठवारा

*पुलिस टीम-* थानाध्यक्ष श्री संजय पाण्डेय मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

रविवार, 30 अगस्त 2020

ब्रेकिंग अमेठी

01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अमेठी श्री पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेचु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा संतोष सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर के निकट नेतृत्व में दिनांक 29.08.2020 को उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना पीपरपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र भगौती सिंह नि0 रामगंज रायपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को पंचशील बालिका विद्यालय के पीछे से समय 05:05 बजे शाम को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
• राकेश सिंह पुत्र भगौती सिंह नि0 रामगंज रायपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
बरामदगी-
• 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0स0 302/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 हामिद अली थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
3. का0 दिनेश यादव थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
4. का0 मनोज कुमार थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।
5. का0 शैलेन्द्र कुमार थाना पीपरपुर जनपद अमेठी ।

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

ब्रेकिंग अमेठी

जिलाधिकारी ने कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

*60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को होम आइसोलेट की न दें परमिशन......डीएम।*

*सर्विलांस टीमों के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कराते हुए अधिक से अधिक व्यक्तियों की सैंपलिंग कराई जाए।*

*अमेठी 28 अगस्त 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने गुरुवार रात्रि 09:00 बजे सीएमओ कार्यालय में संचालित कोविड-19 इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए रोगियों के स्वास्थ्य एवं उपचार के सम्बन्ध में प्रतिदिन कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा फीडबैक प्राप्त किया जाये, होम आइसोलेसन में रखे गए कोविड संक्रमित रोगियों की देख-रेख हेतु ब्लाक स्तर पर कार्यरत आरआरटी टीम द्वारा व्यक्ति के घर जाकर सत्यापन किया जाये एंव व्यक्ति के एंड्रॉयड फोन में आरोग्य सेतु ऐप तथा होम आइसोलेशन ऐप डाउनलोड कराया जाये है। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रखे गये मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी एवं औषधियां प्रदान की जाती है कि नही के सम्बन्ध में होम आइसोलेशन में रखे गए रोगियों से प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा जानकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर के व्यक्तियों को होम आइसोलेट की परमिशन न दी जाए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाए। इसके साथ ही सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित जोनल कंट्रोल रूम का निरंतर निरीक्षण कर कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के व्यक्तियों का सर्वे कराने हेतु 593 सर्विलांस टीम गठित की गई हैं जिनके द्वारा डोर टू डोर जाकर व्यक्तियों का सर्वे कराते हुए अधिक से अधिक सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं व्यक्ति में संक्रमण पाये जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था जनपद में स्थापित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से उपलब्ध करायी जाये। जनपद में जिन भी व्यक्तियों को सर्दी, खांसी, जुखाम या सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण पाये जाये तो वह जनपद में स्थापित कोविड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के 05368-244499, 244011 पर सम्पर्क करके सूचना दे सकते है जिससे समय रहते उनकी जांच कर समुचित ईलाज किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी  सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

ब्रेकिंग अमेठी

जगदीशपुर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाते हुये 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 70 ली0 अवैध कच्ची शराब, 02 कुन्तल लहन व बनाने के उपकरण बरामद ।

       पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना जगदीशपुर के निकट नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.08.2020 को उ0नि0 अखिलेश प्रजापति थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवप्रसाद पासी पुत्र रतिपाल पासी नि0 मड़वा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को अपने घर के बरामदे में कच्ची शराब बनाते हुये समय 11:10 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त शिवप्रसाद पासी के पास से 70 ली0 अवैध कच्ची शराब व बनाने के उपकरण तथा मौके से लगभग 02 कुन्तल लहन बरामद हुआ । बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
• शिवप्रसाद पासी पुत्र रतिपाल पासी नि0 मड़वा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
• मु0अ0सं0 304/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

बरामदगी-
1. 70 ली0 अवैध कच्ची शराब
2. शराब बनाने के उपकरण ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 अखिलेश प्रजापति थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
2. का0 रामलखन यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
3. का0 विनोद कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।
4. का0 जोखन यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

ब्रेकिंग अमेठी

मुंशीगंज पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

           पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अंगद सिह थाना मुंशीगंज के निकट नेतृत्व में वांछित अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 26.08.2020 को उ0नि0 शिवबालक यादव थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 267/20 धारा 363 भादवि में वांछित अभियुक्त अम्बरीश गुप्ता पुत्र स्व0 शिवमंगल गुप्ता नि0 ग्राम कोरारी हीरशाह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को ग्राम चंदौकी सड़क के किनारे से समय करीब 11:55 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
• अम्बरीश गुप्ता पुत्र स्व0 शिवमंगल गुप्ता नि0 ग्राम कोरारी हीरशाह थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 267/20 धारा 363 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-
• उ0नि0 शिव बालक यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

ब्रेकिंग अमेठी

निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।

*एक्सप्रेस-वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।*

*निर्माण कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए समय-सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।*

*अमेठी 20 अगस्त 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना, व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे परियोजना के समस्त पैकजों की मासांत अगस्त के लक्ष्य के सापेक्ष अद्यावधिक प्रगति का तुलनात्मक चार्ट में पैकेज-2 के लक्ष्य 52.91 प्रतिशत के सापेक्ष 48.54 प्रतिशत उपलब्धि हुई है तथा 4.37 प्रतिशत की कमी है, उन्होंने बताया कि पैकेज-2 में छोटे ब्रिज 12 के सापेक्ष 9 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 75प्रतिशत है, पैदल अंडरपास 5 के सापेक्ष 7 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 140 प्रतिशत है, हल्के वाहन अंडरपास 10 के सापेक्ष 9 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत है, भारी वाहन अंडरपास 5 के सापेक्ष 4 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 80 प्रतिशत है,  इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण के अंतर्गत कुल प्रभावित क्षेत्रफल 198.8261 हे0 है, जिसमें निजी भूमि 181.8658 हे0 तथा सरकारी भूमि 16.9603 हे0 है। निजी भूमि 181.8658 हे0 के सापेक्ष 177.6618 हे0 भूमि बैनामे के माध्यम से तथा 4.2040 हे0 भूमि अधिग्रहित की गई है। 181.8658 हे0 भूमि की क्रय धनराशि रूपए 228,62,75,849/- के सापेक्ष रूपए 227,19,81,401/-  99.83 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है। पूनर्ग्रहण हेतु 1.7438 हे0 भूमि के सापेक्ष धनराशि रुपए 4,18,70,159/-  का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। भूमि अधिग्रहण के कुल क्षेत्रफल 4.2040 हे0 की कुल धनराशि रुपए 5,37,60,505/- के सापेक्ष रुपए 52,54,140/- 9.77 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है, शेष प्रकरणों में जिलाधिकारी ने शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही मिट्टी आदि की परमिशन तत्काल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, इसके लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर, तहसीलदार मुसाफिरखाना तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग अमेठी

गौरीगंज कस्बा निवासी बलवंत ओझा (आस्था फोटो स्टूडियो)पर रंजिश में आधा दर्जन लोगों ने किया जानलेवा हमला।

रविवार, 9 अगस्त 2020



ब्रेकिंग अमेठी

दिनांक  07, 08 व 09 अगस्त 2020 को भेजे गए सैंपल में से आज 797 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 769 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, व 28 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं, आज 12 व्यक्तियों को हास्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।

जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना पाजिटिव मामले = 644

वर्तमान में एक्टिव केस = 197

इलाज उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज रोगियों की संख्या = 447

अब तक मृत्यु =03

बुधवार, 5 अगस्त 2020





ब्रेकिंग अयोध्या(उत्तरप्रदेश)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12:44 मिनट के शुभ मुहूर्त पर अयोध्या में मन्दिर निर्माण को रखी ईंट।

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

ब्रेकिंग प्रतापगढ़(उत्तरप्रदेश)

एक हफ्ते के अन्दर थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ में हुई दो घटनाओं (लूट व लूट के प्रयास) का खुलासा

*शातिर लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश, 05 शातिर लुटेरे गिरफ्तार*
*04 अदद तमन्चा, 06 कारतूस, लूट की/घटना में प्रयुक्त 04 मोटर साइकिल, लूट के 8,200/- रू0, लैपटाॅप, 7,500/- रू0 जाली नोट, भारी संख्या में मोबाइल व अन्य सामान बरामद*

      *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में* कल दिनांक 03.08.2020 को जनपद की स्वाट टीम व थाना कुण्डा पुलिस को इस गिरोह के मुखिया दिलीप सरोज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की एक मोटर साइकिल, लूट के 1,200/- रू0, 7,500/- रू0 जाली नोट, 01 मोबाइल फोन, 01 अदद तमन्चा व 01 कारतूस व स्वाट टीम तथा थाना संग्रामगढ़ पुलिस को इसी गिरोह के 04 अन्य शातिर लुटेरों को भागते समय गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अदद तमन्चा, 05 कारतूस, लूट के 7,000/- रू0, लैपटाॅप, भारी संख्या में मोबाइल व अन्य सामान बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
 
01.  दिलीप सरोज पुत्र गामा सरोज नि0 पुरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़।
02.  सुजीत सरोज उर्फ पन्चू सरोज पुत्र राम सुमेर नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
03.  चन्दन सरोज पुत्र राम लखन सरोज नि0 पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ।
04.  गुलशन सरोज पुत्र जगतपाल सरोज नि0 मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।
05.  रोहित सरोज पुत्र धर्मेन्द्र उर्फ भण्डे नि0 रूमतीपुर आजाद नगर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ।

*फरार अभियुक्तों का विवरणः-*
 
01.  बृजेन्द्र यादव पुत्र दान बहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02.  शैलेन्द्र यादव पुत्र दान बहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
03.  पुजारी सरोज पुत्र अज्ञात नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
04.  बच्चन सरोज पुत्र अज्ञात नि0 ओझा का पुरवा, मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
05.  गोबिन्द सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ।
06.  जहेन्द्र सरोज उर्फ जयेन्द्र सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ।

*बरामदगीः-*

01.  8,200/- रू0 नकद (लूट के)।
02.  एक अदद लैपटाप एचपी कम्पनी का।
03.  चार अदद तमन्चा 315 बोर।
04.  06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
05.  चार अदद मोटर साइकिल (लूट की/घटना में प्रयुक्त)
06.  17 अदद मोबाइल फोन लूट का।
07.  7,500/- रू0 जाली नोट (पांच-पांच सौ के 15 नोट)
08.  भारी मात्रा में मोबाइल एसेसीरीज (डाटा केबल, ईयर फोन, चार्जर, बूफर, वायरलेस स्पीकर आदि)

*गिरफ्तारी का स्थानः-*  बरई मोड़ के पास स्थित बाग थानाक्षेत्र कुण्डा व कुसेमर चौराहा थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।

     *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के निर्देश* पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी लालगंज/कुण्डा के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 03.08.2020 को थाना कुण्डा के व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ बदमाश थानाक्षेत्र कुण्डा के बरई मोड़ के पास स्थित बाग में डकैती/लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस टीम को देखकर बाग मौजूद 10-12 व्यक्ति मोटर साइकिलों से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुये एक बदमाश दिलीप सरोज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की एक मोटर साइकिल, लूट के 1,200/- रू0, 7,500/- रू0 जाली नोट, 01 मोबाइल फोन, 01 अदद तमन्चा व 01 कारतूस बरामद किया गया तथा संग्रामगढ़ की तरफ भाग रहे बदमाशों के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण को सूचना देते हुये थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया।

     *थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह* कुसेमर चौराहे पर मौजूद थे कि उन्हे व0उ0नि0 कुण्डा श्री सुरेश चौहान द्वारा जरिये दूरभाष सूचना मिली कि कुण्डा से खनवारी चौराहे की तरफ कुछ बदमाश मोटर साइकिल से भागे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष संग्रामगढ़ द्वारा बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की जाने लगी कि थोड़ी देर बाद कुण्डा की तरफ से तेजी से मोटर साइकिलें आती दिखाई दी जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करते हुये रोका गया तो वे वापस मुडकर भागना चाहे, इस पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 04 अभियुक्तों को 03 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद तमन्चा, 05 अदद जिन्दा कारतूस, लूट के 7,000/- रू0, लैपटाप, लूट के 16 अदद मोबाइल फोन व काफी मात्रा में अन्य सामान डाटा केबल, ईयर फोन, चार्जर, बूफर, वायरलेस स्पीकर आदि बरामद किया गया।

*पूछताछ का विवरण-*

     *गिरफ्तार अभियुक्त दिलीप सरोज ने पूछताछ में बताया कि* हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें बृजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, पुजारी सरोज, बच्चन सरोज, सुजीत सरोज, गोबिन्द सरोज, जैहेन्द्र उर्फ जैयेन्द्र सरोज, चन्दन सरोज, गुलशन सरोज व रोहित सरोज उपरोक्त हैं। हम लोग योजना बनाकर लोगों को दवा अथवा मोटर साइकिल बेंचने के बहाने बुलाते हैं और उनसे लूट/छिनैती कर लेते हैं। इस गिरोह का मुखिया मै और बृजेन्द्र यादव हैं। आज हम लोग लूटे हुये माल का बंटवारा व डकैती की योजना बना रहे थे कि तभी आप लोग आ गये और मुझे पकड लिये। मेरे सभी अन्य 10 साथी मोटर साइकिल से भागने में सफल रहे। हमारे सभी साथी जो भागे हैं एक दूसरे को घटना के समय घटना स्थल के आसपास बैकअप हेतु तत्पर रहते हैं। उसके पास से बरामद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्रो के बारे में बताया कि इस मोटर साइकिल को मैने अपने साथी बृजेन्द्र यादव उपरोक्त, रोहित सरोज पुत्र धर्मेन्द्र सरोज उर्फ भण्डे नि0 कमलीपुर आजाद नगर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ व बच्चन उर्फ रूपेश पुत्र अमृत लाल नि0 ओझा का पुरवा मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर करीब दो माह पहले गोदाही चौराहा थाना संग्रामगढ़ से एक व्यक्ति से छीनी थी ( इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 160/20 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)।

अभियुक्त दिलीप सरोज ने अपने पास बरामद रेडमी मोबाइल व 1,200/- रू0 के सम्बन्ध में बताया कि दिनांक 28.07.2020 को मैने अपने साथी सुजीत सरोज उपरोक्त व बृजेन्द्र यादव पुत्र दानबहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर नरई से अर्रो जाने वाली रोड पर एक टाइनी शाखा संचालक से उसका बैग लूटा था जिसकी मुखबिरी जहेन्द्र उर्फ जयेन्द्र सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ ने की थी, उस बैग में एक लैपटाप, 32,000/- रू0 नकद, 02 मोबाइल, 01 वाईफाई, एटीएम कार्ड व स्वैप मशीन मिला था। टाइनी शाखा संचालक द्वारा लूट का विरोध करने पर मैने उसके सिर पर तमन्चे के बट से मारा था जिससे उसका सर फट गया था ( इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 154/20 धारा 394 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है) । मेरे पास से बरामद मोबाइल उसी लूट का है व बरामद पैसा उसी लूट में मेरे हिस्से में मिले पैसों में से बचा पैसा है। अभियुक्त दिलीप सरोज ने उसके पास से बरामद जाली नोट के बारे में पूछने पर बताया कि यह जाली नोट एक व्यक्ति है जो मुझे आकार दे जाता है जिसका नाम पता मै नही जानता, इस जाली नोट को मै असली नोट के रूप में चलाकर लाभ कमाता हूं।

        *गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत सरोज उर्फ पन्चू सरोज* ने अपने पास से बरामद एचपी लैपटाप के बारे में पूछताछ में बताया कि दिनांक 28.07.2020 को मैने अपने साथी दिलीप सरोज पुत्र गामा नि0 पूरमई सुल्तानपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ व बृजेन्द्र यादव पुत्र दानबहादुर यादव नि0 ओझा का पुरवा मादामई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ मिलकर नरई से अर्रो जाने वाली रोड पर एक टाइनी शाखा संचालक से उसका बैग लूटा था जिसकी मुखबिरी जहेन्द्र उर्फ जयेन्द्र सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़ ने की थी, उसी बैग में यह लैपटाप, 32,000/- रू0 नकद, 02 मोबाइल, 01 वाईफाई, एटीएम कार्ड व स्वैप मशीन मिला था। टाइनी शाखा संचालक द्वारा लूट का विरोध करने पर दिलीप सरोज ने उसके सिर पर तमन्चे के बट से मारा था जिससे उसका सर फट गया था। अभियुक्त सुजीत सरोज जिस बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था उस मोटर साइकिल की बैग से विभिन्न कम्पनियों के कुल 15 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त सुजीत ने बताया कि इन मोबाइलों को हम लोगों ने भिन्न-भिन्न जगहों से लूटा है। अभियुक्त सुजीत के पास से बरामद 4,500/- रू0 के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि दिनांक 28.07.2020 को टाइनी शाखा संचालक से हुई लूट में मुझे 8,000/- रू0 हिस्सा मिला था जिसमंे से कुछ पैसे खर्च हो गये ये बरामद 4,500/- रू0 उसी लूट के बचे पैसे हैं।

 *गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन सरोज ने पूछताछ में बताया कि* मैने दिनांक 31.07.2020 को अपने साथी दिलीप सरोज उपरोक्त, गोबिन्द सरोज पुत्र अज्ञात नि0 काशीपुर थाना संग्रामगढ़, गुलशन सरोज पुत्र जगतपाल नि0 मादामई थाना लालगंज के साथ मिलकर एक टाइनी शाखा संचालक को काशीपुर के पास लूटने का प्रयास किया था, उसके द्वारा विरोध करने पर दिलीप सरोज ने जान से मारने की नीयत से गाली गुप्ता देते हुये उसके सिर पर वार किया था, जिससे वह चिल्लाने लगा और शोर सुनकर गांव वाले आ गये और हम लोगों को दौड़ा लिये और हम लोग वहां से भाग निकले, भागते समय हडबडाहट में गुलशन की मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर यूपी 72 एएक्स 2711 मौके पर ही छूट गई थी (इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 156/20 धारा 393, 307, 504 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)।

 *गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन सरोज ने* अपने पास से बरामद सैमसंग मोबाइल के बारे में बताया कि यह मोबाइल मुझे दिलीप सरोज ने दी है जो उन्होने दिनांक 28.07.2020 को टाइनी शाखा संचालक से नरई चैराहे के आगे लूटा था। अभियुक्त गुलशन सरोज द्वारा यह भी बताया गया कि मैने व मेरे साथी बृजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव तथा पुजारी सरोज उपरोक्त के साथ मिलकर लगभग दो माह पहले गैस डिलेवरी करने वाली गाडी से बब्लू का पुरवा के पास 30,000/- रू0 व मोबाइल लूट किये थे जिसमें मेरे हिस्से में 7,500/- आये थे (इस सम्बन्ध में थाना संग्रामगढ़ पर मु0अ0सं0 159/20 धारा 392, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)। मेरे पास से बरामद 2,500/- रू0 उसी लूट में मिले पैसों में से खर्च के बाद बचा पैसा है।

 *गिरफ्तार अभियुक्त रोहित सरोज* के पास से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया जिसमें 04 अदद डिब्बा यूएसबी डाटा केबल, डाटा केबल 44 पीस, अनप्लक्ड 6 पीस एक पैकेट, 8 पीस ईयर फोन, 7 पैकेट ईयर फोन फ्रीडम सीरीज, 6 पीस चार्जर, एक अदद बुफर वायरलेस स्पीकर, डबल यूएसबी चार्जर 6 पीस, 25 पीस वीप्पो ईयर फोन व 10 पीस लायल वर्ड डाटा केबल है। इसके सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्त रोहित सरोज द्वारा बताया गया कि उक्त सामानो को हम लोगों ने ओझा का पुरवा के पास एक कोरियर ले जाने वाले व्यक्ति से छीना था। इस छिनैती में मेरे साथ चन्दन सरोज, दिलीप सरोज व सुजीत सरोज उर्फ पन्चू शामिल थे। हमारे गैंग का मुखिया दिलीप सरोज और बृजेन्द्र यादव है जिनके कहने पर हम लोग जगह-जगह घटनायें करते हैं। आज हम लोग लूटे गये सामान का बंटवारा करने व आगे की लूट की योजना बनाने के लिये इकट्ठा हुये थे कि कुण्डा की पुलिस द्वारा दबिश दी गये जहां से हम लोग भाग निकले पर आप लोगों ने हम चारों को पकड यहां पकड लिया, हमारे अन्य साथी इधर-उधर भाग गये।

*पंजीकृत अभियोग-*

1. मु0अ0स0 319/20 धारा 399, 402, 411, 489 ख,ग भादवि बनाम सभी अभियुक्त थाना कुण्डा।
2. मु0अ0सं0 320/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम दिलीप सरोज थाना कुण्डा (01 तमन्चा व 01 कारतूस 315 बोर बरामद)।
3. मु0अ0सं0 161/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम चन्दन सरोज थाना संग्रामगढ़ (01 तमन्चा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद)।
4. मु0अ0सं0 162/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम गुलशन थाना संग्रामगढ़ (01 तमन्चा व 01 कारतूस 315 बोर बरामद)।
5. मु0अ0सं0 163/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम रोहित सरोज थाना संग्रामगढ़ (01 तमन्चा व 02 कारतूस 315 बोर बरामद)।

*पुलिस टीम-*
 प्रभारी निरीक्षक श्री अजय सिंह मय स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।
 थानाध्यक्ष श्री आशुतोष त्रिपाठी मय हमराह थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़।
 व0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान मय हमराह थाना कुण्डा जनपद प्रतापगढ़।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़

*चोरी के सामान के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार (थाना को0नगर)-*

 पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में* जनपद के थाना को0नगर से उ0नि0 श्री अमर नाथ राय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 02 अभियुक्त 01. नौसाद अली पुत्र ताहिर अली नि0 सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 02. रामबाबू हलवाई पुत्र रामचन्द्र हलवाई नि0 सदर बाजार थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र को0नगर के केपी कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद एलईडी टीवी व एक अदद कूलर का पंखा बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 670/20 धारा 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

01 नौसाद अली पुत्र ताहिर अली नि0 सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ।
02. रामबाबू हलवाई पुत्र रामचन्द्र हलवाई नि0 सदर बाजार थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगी-*

01 एक अदद एलईडी टीवी।
02 एक अदद कूलर का पंखा।

*पुलिस टीम-* उ0नि0 श्री अमर नाथ राय थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़

सोमवार, 3 अगस्त 2020

कोरोना के कारण यदि राखी न बांध पायें तो जान लें, भविष्योत्तर पुराण कहता है रक्षाबंधन पर्व के बाद भी बांधी जा सकती है राखी

अगस्त 03, 2020

 03 अगस्त यानी आज रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। सावन महीने के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा पर ये त्योहार मनाया जाता है। भविष्य पुराण के अनुसार, सबसे पहले देवराज इंद्र को उनकी पत्नी शचि ने राखी बांधी थी, जिससे इंद्र को युद्ध में जीत मिली। इसके अलावा वामन पुराण के अनुसार, राजा बलि को लक्ष्मीजी ने राखी बांधी थी। पहले रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के लिए ही नहीं था। वैदिक और पौराणिक काल में निरोगी रहने, उम्र बढ़ाने और बुरे समय से रक्षा के लिए योग्य ब्राह्मणों द्वारा अन्य लोगों को रक्षा सूत्र बांधा जाता था।

इस बार रक्षाबंधन पर सुबह 9.29 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा के बाद ही बहनों को अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधना चाहिए। 3 तारीख को सुबह 7.30 बजे के बाद पूरे दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके साथ ही पूर्णिमा भी रात में 9.30 तक रहेगी। इसलिए सुबह 9.29 के बाद पूरे दिन राखी बांध सकते हैं।

काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र बताते हैं कि कोरोना के कारण अगर रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को राखी न बांध सके तो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तक रक्षाबंधन की परंपरा है। इन अगले आठ दिनों में किसी भी शुभ मुहूर्त में राखी बांधी जा सकती है। सिर्फ भद्रा और ग्रहण काल में ये शुभ काम नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही भविष्योत्तर पुराण में बताया गया है कि रक्षाबंधन पूरे साल में कभी भी किया जा सकता है।

रविवार, 2 अगस्त 2020

ब्रेकिंग अमेठी

प्रेमी के साथ मिल कर की थी पति की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा।

थाना जामो पुलिस द्वारा 48 घण्टे में हत्या का खुलासा, घटना में प्रयुक्त 04 अदद मोबाइल व 01 मोटरसाइकिल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 पुलिस अधीक्षक   दिनेश सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक  दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 02.08.2020 को प्र0नि0 संजय कुमार सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 301/20 धारा 302,34 भादवि में वांछित मुन्ना यादव उर्फ घनश्याम यादव ,. संजू यादव पत्नी स्व0 श्रीनाथ  व प्रकाश में आये 2 अन्य अभियुक्त  रंजय यादव, संदीप रावत को कृष्णानगर चौराहा से समय करीब 08:15 बजे प्रातः  गिरफ्तार कर लिया

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि दिनांक 31.07.2020 को वादी रामउदित पुत्र राजाराम ग्राम पूरे आधार थाना जगदीशपुर ने थाना जामो में लिखित तहरीर दिया कि मेरा छोटा भाई श्रीनाथ पुत्र राजाराम अपने ससुराल ग्राम बसन्तपुर थाना जामो में 12 वर्ष से अपनी पत्नी संजू व दो पुत्रियों के साथ रहता था । मेरे भाई श्रीनाथ व उसकी पत्नी संजू से करीब 2 वर्ष से अनबन हो गयी थी तथा भाई की पत्नी संजू से मुन्ना पुत्र सत्यनाराण ग्राम लंगोटीपुर थाना शिवरतनगंज का अवैध सम्बन्ध था ।

एस पी ने बताया की तहरीर मे राम उदित ने लिखा है कि दिनांक 30.07.2020 को शाम 7 बजे मेरा भाई अपने घर से काम से निकला था रात में मेरे भाई का शव प्राइमरी स्कूल के बगल बगिया में पड़ा मिला । भाई की पत्नी संजू व मुन्ना ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी ।

एस पी ने बताया कि इस सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0स0 301/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाहीकी गयी है ।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ मे अभियुक्ता संजू यादव पत्नी मृतक श्रीनाथ ने बताया कि मेरा व मुन्ना से करीब 2 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मुझे, मेरे प्रेमी मुन्ना से मिलने के लिये मेरा मृतक पति श्रीनाथ रोकता व मारता पीटता था इसलिये मैं व मुन्ना, रंजन यादव, संदीप पासी ने मिलकर अपने पति श्रीनाथ को जूनियर हाई स्कूल बसन्तपुर के पास बाग में ले जाकर कत्ल कर दिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना यादव उर्फ घनश्याम यादव पुत्र सत्यनारायण यादव नि0 लंगोटी मजरे रतवलिया मैनझार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी ,संजू यादव पत्नी स्व0 श्रीनाथ नि0 बसन्तपुर थाना जामो जनपद अमेठी ,रंजय यादव पुत्र शिवशंकर यादव नि0 पूरे अवसान मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ,संदीप रावत पुत्र रामसुमेर रावत नि0 लंगोटी मजरे रतवलिया मैनझार थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के रहने वाले है इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन,मोटरसाइकिल डिस्कवर यूपी 33 एडी 0265 बरामद किया गया है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, प्र0नि0 संजय कुमार सिंह थाना जामो जनपद अमेठी ,उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह थाना जामो जनपद अमेठी ,का0 अजय कुमार थाना जामो जनपद अमेठी , का0 नरेश वर्मा थाना जामो जनपद अमेठी , म0का0 शालू थाना जामो जनपद अमेठी शामिल रहे।

शनिवार, 1 अगस्त 2020

ब्रेकिंग सिंगापुर

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन।

6 महीने से चल रहे थे बीमार।