ब्रेकिंग अमेठी
निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
*एक्सप्रेस-वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।*
*निर्माण कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए समय-सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।*
*अमेठी 20 अगस्त 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना, व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे परियोजना के समस्त पैकजों की मासांत अगस्त के लक्ष्य के सापेक्ष अद्यावधिक प्रगति का तुलनात्मक चार्ट में पैकेज-2 के लक्ष्य 52.91 प्रतिशत के सापेक्ष 48.54 प्रतिशत उपलब्धि हुई है तथा 4.37 प्रतिशत की कमी है, उन्होंने बताया कि पैकेज-2 में छोटे ब्रिज 12 के सापेक्ष 9 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 75प्रतिशत है, पैदल अंडरपास 5 के सापेक्ष 7 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 140 प्रतिशत है, हल्के वाहन अंडरपास 10 के सापेक्ष 9 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत है, भारी वाहन अंडरपास 5 के सापेक्ष 4 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 80 प्रतिशत है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण के अंतर्गत कुल प्रभावित क्षेत्रफल 198.8261 हे0 है, जिसमें निजी भूमि 181.8658 हे0 तथा सरकारी भूमि 16.9603 हे0 है। निजी भूमि 181.8658 हे0 के सापेक्ष 177.6618 हे0 भूमि बैनामे के माध्यम से तथा 4.2040 हे0 भूमि अधिग्रहित की गई है। 181.8658 हे0 भूमि की क्रय धनराशि रूपए 228,62,75,849/- के सापेक्ष रूपए 227,19,81,401/- 99.83 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है। पूनर्ग्रहण हेतु 1.7438 हे0 भूमि के सापेक्ष धनराशि रुपए 4,18,70,159/- का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। भूमि अधिग्रहण के कुल क्षेत्रफल 4.2040 हे0 की कुल धनराशि रुपए 5,37,60,505/- के सापेक्ष रुपए 52,54,140/- 9.77 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है, शेष प्रकरणों में जिलाधिकारी ने शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही मिट्टी आदि की परमिशन तत्काल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, इसके लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर, तहसीलदार मुसाफिरखाना तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण प्रगति को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।
*एक्सप्रेस-वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।*
*निर्माण कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए समय-सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।*
*अमेठी 20 अगस्त 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना, व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे परियोजना के समस्त पैकजों की मासांत अगस्त के लक्ष्य के सापेक्ष अद्यावधिक प्रगति का तुलनात्मक चार्ट में पैकेज-2 के लक्ष्य 52.91 प्रतिशत के सापेक्ष 48.54 प्रतिशत उपलब्धि हुई है तथा 4.37 प्रतिशत की कमी है, उन्होंने बताया कि पैकेज-2 में छोटे ब्रिज 12 के सापेक्ष 9 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 75प्रतिशत है, पैदल अंडरपास 5 के सापेक्ष 7 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 140 प्रतिशत है, हल्के वाहन अंडरपास 10 के सापेक्ष 9 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत है, भारी वाहन अंडरपास 5 के सापेक्ष 4 का निर्माण जुलाई 2020 तक किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 80 प्रतिशत है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के संरेखण के अंतर्गत कुल प्रभावित क्षेत्रफल 198.8261 हे0 है, जिसमें निजी भूमि 181.8658 हे0 तथा सरकारी भूमि 16.9603 हे0 है। निजी भूमि 181.8658 हे0 के सापेक्ष 177.6618 हे0 भूमि बैनामे के माध्यम से तथा 4.2040 हे0 भूमि अधिग्रहित की गई है। 181.8658 हे0 भूमि की क्रय धनराशि रूपए 228,62,75,849/- के सापेक्ष रूपए 227,19,81,401/- 99.83 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है। पूनर्ग्रहण हेतु 1.7438 हे0 भूमि के सापेक्ष धनराशि रुपए 4,18,70,159/- का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। भूमि अधिग्रहण के कुल क्षेत्रफल 4.2040 हे0 की कुल धनराशि रुपए 5,37,60,505/- के सापेक्ष रुपए 52,54,140/- 9.77 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है, शेष प्रकरणों में जिलाधिकारी ने शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक्सप्रेस वे निर्माण में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही मिट्टी आदि की परमिशन तत्काल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, इसके लिए एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना रामशंकर, तहसीलदार मुसाफिरखाना तथा कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें