बुधवार, 30 सितंबर 2020


ब्रेकिंग अमेठी


परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर डीएम ने की बैठक।


*अमेठी 30 सितंबर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने देर शाम कैंप कार्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने, ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा एवं डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी तक 1770 विद्यालयों में से 287 विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं यथा ज्ञानवर्धक पेंटिंग, टाइल्स, बिजली, पंखा, शौचालय, हैंड पंप इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं शेष विद्यालयों में भी छोटे-मोटे कार्य कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए शेष विद्यालयों में भी कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।  ड्रेस व स्वेटर वितरण को लेकर बीएसए ने बताया कि 163652 बच्चों को ड्रेस वितरण की जानी है जिसमें से 79099 बच्चों को वितरित की जा चुकी है जिसमें से 76000 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ड्रेस तैयार की जानी है जिसमें से लगभग 21500 ड्रेस तैयार की जा चुकी है इसके साथ ही 164373 बच्चों को स्वेटर वितरित किया जाना है।


 

सोमवार, 28 सितंबर 2020


 ब्रेकिंग अमेठी


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार रायबरेली का किया औचक निरीक्षण।


*अमेठी 28 सितम्बर 2020,*  जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने आज जिला कारागार रायबरेली का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जनपद अमेठी में जिला कारागार न होने के कारण तहसील तिलोई के थाना जायस, फुरसतगंज, मोहनगंज व शिवरतनगंज के अपराधियों को रायबरेली जेल भेजा जाता है जिसको लेकर आज डीएम व एसपी ने जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया। जिला कारागार रायबरेली में जनपद अमेठी के 170 अपराधी बंद हैं, जिनमें से 15 अपराधी दोष सिद्ध हैं व 155 अपराधी न्यायालय में विचाराधीन है। इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय व अन्य बन्दियों की बैरकों का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उनके समुचित उपचार हेतु डॉक्टरों को निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बैरकों में कैदियों के सामानों एवं बिस्तरों की सघन तलाशी ली गयी। डीएम ने बैरकों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने हेतु अधीक्षक को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जेल के अन्दर किसी भी तरह के प्रतिबन्धित सामाग्री को अन्दर कदापि न जाने दिया जाये। जिला कारागार में जिलाधिकारी ने जनपद अमेठी के कैदियों से बात-चीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली,  बन्दियों द्वारा परिवार वालों से मुलाकात करने की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने कैदियों को अवगत कराया कि शासन के निर्देश पर कोविड-19 के दृष्टिगत मुलाकात बंद है इसके लिए उन्होंने फोन के माध्यम से बंदियों के घरवालों से बात कराने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जिलाधिकारी ने जिला कारागार में रसोई घर का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई से भोजन बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन समस्त बैरकों में बन्दियों की सघन तलाशी करायी जाये यदि किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुयें बरामद हो तो तत्काल सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि बन्दियों के भोजन गुणवत्ता की भी समय पर जांच कराते रहे तथा शौचालय एवं नालियों आदि की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।

गुरुवार, 24 सितंबर 2020


ब्रेकिंग अमेठी


बारिश में गिरा मकान दब कर वृद्ध की हुई मौत


शाम से हो रही लगातार बारिश में अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के सरवन गांव में आज दोपहर लगभग 12बजे मकान ढह जाने से उसमें दबकर 65 वर्षीय बद्री प्रसाद पुत्र राम खेलावन की हुई मौत मौके पर पहुंची राजस्व टीम व पुलिस ग्रामीणों ने शव को निकाला बाहर।


रिपोर्ट-संतलाल चौधरी फुरसतगंज अमेठी


 

सोमवार, 21 सितंबर 2020


 ब्रेकिंग आजमगढ़(उत्तरप्रदेश)


अमेठी का विमान आजमगढ़ में क्रैश


फुरसतगंज के इगरुआ का विमान आजमगढ़ में हुआ क्रैश पायलट की हुई मौत।


अमेठी जनपद के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी IGRUA से आज सुबह लगभग 10:20 पर यहां पर प्रशिक्षण ले रहे कोणार्क शरन जो  टीवी 20 प्रशिक्षण विमान से क्रॉस कंट्री सोलो प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी लगभाग 11बजकर 20 मिनट पर उनका यह विमान आजमगढ़ जनपद में क्रैश हो गया जिसमें प्रशिक्षु पायलट कोणार्क शरन की मौत हो गई । मृतक प्रशिक्षु पायलट 21 वर्ष का था और  संस्थान में प्रशिक्षण के 125 घंटे पूर्ण कर चुका था। यह पायलट पलवर हरियाणा का रहने वाला था। प्रथम दृष्ट्या यह दुखद घटना मौसम की खराबी के कारण हुई। यह जानकारी इगरूवा के मीडिया प्रभारी राम किशोर द्विवेदी ने दी।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोणार्क शरन के पिता राम शरन एयर इंडिया में कार्यरत थे जो अब रिटायर हो गए हैं। तीन बहनो का इकलौता भाई था मृतक प्रशिक्षु पायलट।


रिपोर्ट-संतलाल चौधरी फुरसतगंज अमेठी

शनिवार, 19 सितंबर 2020


 ब्रेकिंग अमेठी

फौजी का हुआ अंतिम संष्कार


फुरसतगंज/अमेठी


 छत्तीसगढ के बीजापुर मे तैनात फुरसतगंज के निगोहां ग्राम पंचायत के पूरे भावा गाँव निवासी फौज मे तैनात राम बहादुर यादव 55 वर्ष का गाँव पहुचा शव जिसे देखने के लिए लोगो की जुटी भीड़। शव को साथ लेकर आए फौज के हेड कांस्टेबल गिरधर साहू ने बताया की मृतक राम बहादुर की तबीयत गुरुवार की सुबह अचानक सीने मे दर्द के साथ हुई खराब हो गई। उसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया जंहा डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। गिरधर साहू के साथ आठ अन्य जवान भी शव के साथ आए। शव गाँव पहुँचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। पत्नी निर्मला सहित सभी परिजनो का रहा रो रो कर बुरा हाल। गाँव के ही बाग मे हुवा मृत फौजी का अंतिम संस्कार।


रिपोर्ट-संतलाल चौधरी फुरसतगंज अमेठी

गुरुवार, 17 सितंबर 2020


 ब्रेकिंग अमेठी


एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक


*जोनल कंट्रोल रूम में फोन कर होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी।*


*अमेठी 17 सितंबर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्रातः 09 बजे सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में प्रतिदिन की जा रही गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं जोनल कंट्रोल रूम में फोन कर होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन मरीजों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल एवं होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये, मरीजों को सभी सुविधायें समय-समय पर प्राप्त होती रहे। होम आइसोलेशन मरीजों से निरन्तर फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये यदि किसी भी मरीज में खांसी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि के गम्भीर लक्षण दिखे तो तत्काल एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें एल-1 या एल-2 हास्पिटल में भर्ती किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना पाजिटिव जो भी व्यक्ति पाये जाये उन्हें 24 घंटे के अन्दर ट्रेस करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा नजदीकी सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैम्पलिंग के कार्य में तेजी लायी जाये जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को दवा, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं समय-समय पर उपलब्ध कराते रहें साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी प्राप्त करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि लोगों की सैम्पलिंग लेते समय पैरा मेडिकल स्टाफ पीपीई किट, मास्क सहित अन्य सुरक्षा उपकरण से सुसज्जित होकर ही सैम्पल कलेक्शन का कार्य करें जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण फैलने की सम्भावना न रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी सुधीर रुंगटा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

सोमवार, 14 सितंबर 2020

ब्रेकिंग अमेठी

प्रदर्शन कर सपाइयों ने दिया ज्ञापन

अमेठी गौरीगंज में आज समाजवादी पार्टी युथ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में बेहाल किसान,महंगी शिक्षा,बेरोजगारी,निजीकरण में भ्रष्टाचार एवं नष्ट रोजगार,आरक्षण पर वार,यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक के खिलाफ आ आज 14 सितंबर को "सपा  छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव" के "नेतृत्व" में चारों "यूथ फ्रंटल" के पदाधिकारी के साथ जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर सपा नेता अधिवक्ता सूबेदार यादव,शमशाद खान,अरुण यादव,अरविंद यादव,सुनील पंडित,वकील खान ,राहुल यादव,पंकज शुक्ल अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-धवन मिश्र अमेठी
ब्रेकिंग अमेठी

संदिग्धावस्था में फंदे से लटका मिला शव

गौरीगंज के वार्ड नम्बर 6 विशुनदासपुर निवासी मधु 17 वर्ष पुत्री नकछेद का फंदे से लटका शव मिला है।परिजनों के मुताविक मधु की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

ब्रेकिंग अमेठी

शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें अधिकारी......डीएम।

*विकास कार्यों व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी.........जिलाधिकारी।*

*अमेठी 10 सितंबर 2020,*  जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों (71 बिन्दुओं)की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये।
   डीएम ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की विभागवार/योजनावार समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण आदि, पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत राज्य/14वां वित्त आयोग, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, समाज कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति योजना वितरण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना भौतिक/वित्तीय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण पेंशन योजना, प्रोबेशन विभाग की 181 महिला हेल्पलाइन योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना अवस्थापना सुविधाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, धान खरीद, खाद्य एवं रसद के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्य वितरण की प्रगति के बारे में जानकारी ली, तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें।
   उन्होंने समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत जनपद में नई सड़क का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त किये जाने आदि, विद्युत विभाग की समीक्षा में सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रान्सफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अन्तर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, फसली ऋण मोचन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, लघु सिंचाई व वन विभाग आदि की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभांवित लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया जाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को पूर्ण करने के लिये विशेष ध्यान दें। यदि कहीं कोई कठिनाई आये तो सीधे मुझ से तत्काल सम्पर्क कर समाधान करायें। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे तथा जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.एम. श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी यूपी सिंह, उपकृषि निदेशक सत्येंद्र चैहान, परियोजना निदेशक आशुतोष दूबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0/प्रान्तीय खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग अमेठी

बेरोजगारी के समर्थन में अमेठी में प्रदर्शन

अमेठी मे बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ दीये, टॉर्च मोमबत्ती जलाकर सपा ने बुधवार को रात 9 बजकर 9 मिनट पर युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्हें बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है।छात्र सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह प्रताप यादव ने कहा कि शुरू से ही भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी रही है।देश में बढ़ती बेरोज़गारी,भर्ती प्रक्रिया में लेट लतीफी, सरकारी सेवाओं में कम होते अवसर तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नए पदों पर कोई भी विज्ञापन जारी नहीं करने को लेकर 9 बजे 9 मिनट तक मशाल जलाकर विरोध किया गया!कोरोना संकट आने के बाद सरकार और बेलगाम हो गई।अब युवाओं को इस सरकार की हकीकत का पता चल चुका है। अब समय आ चुका है कि देश का युवा ही आगे आकर इस सरकार से सवाल करें। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाला समय इन युवाओं के लिए और भी मुश्किल भरा होगा।

बुधवार, 9 सितंबर 2020


ब्रेकिंग प्रतापगढ़

ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार की दर्दनाक मौत

प्रतापगढ़/भुपियामऊ

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार एक पत्रकार की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कनकपुर सुल्तानपुर निवासी पत्रकार राजेश यादव(27) पुत्र छोटकऊ अपने साथी पवन (25)पुत्र गंगा प्रसाद के साथ बुधवार की सुबह बाइक से प्रयागराज की ओर जा रहा था।पल्सर बाइक राजेश चला रहा था जबकि पवन पीछे बैठा था।जब वह प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग बहलोलपुर के समीप पहुंचा तो ट्रेलर ने बुरी तरह से टक्कर मार दिया!जिसमें पत्रकार राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि साथी घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहीयों के साथ!घायल को जिला अस्पताल के लिए भेजा।और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए!मृतक का बैग चेक किया गया तो उसमें कागजात मिले!साथ में राजेश का दैनिक अक्षय मेल प्रेस आईडी कार्ड भी मिला। चौकी इंचार्ज ने मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दे दिए।टक्कर मार कर भाग रही ट्रेलर को भुपियामऊ पुलिस ने पीछा किया तो चालक नौबस्ता मोड़ के समीप ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर भुपियामऊ चौकी ले गए।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने तहरीर दिया।तहरीर प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर भुपियामऊ पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है।

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

ब्रेकिंग अमेठी

बैंक ऑफ बडौदा की शाखा संचालक से बदमाशों ने की दिनदहाड़े लूट।

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वीरेंद्र मोदनवाल निवासी जायस के ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 10:30 बजे 3 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर की 1 लाख की लूट।

 ग्राहक सेवा केंद्र में लगे cctv में घटना का वीडियो हुआ कैद।

अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज की है घटना।

पीड़ित ने गौरीगंज कोतवाली में दी तहरीर।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

ब्रेकिंग अमेठी

आज सुबह गौरीगंज कस्बा के जामो तिराहा के पास 2 ट्रकों में भीषण टक्कर,खलासी का पैर टूटा।

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

ब्रेकिंग अमेठी

जनसुनवाई में आज 20 फरियादियों ने दर्ज कराई अपनी शिकायत

*शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें संबंधित अधिकारी..... डीएम।*

*अमेठी 04 सितंबर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 11 बजे जन सामान्य की समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को सभागार में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिए। आज जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष लगभग 20 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें नाली विवाद, ऋण से संबंधित, भूमि पर अवैध कब्जे, वसीयत आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित ना रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

ब्रेकिंग लखनऊ(उत्तरप्रदेश)

मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश के व्यापारियों की नाराजगी को किया दूर,अब साप्ताहिक बन्दी सिर्फ 1 दिन रविवार को होगी।

हमारे चैनल पर साप्ताहिक बन्दी को 1 दिन किये जाने को लेकर चलाई गई थी खबर।