गुरुवार, 10 सितंबर 2020

ब्रेकिंग अमेठी

बेरोजगारी के समर्थन में अमेठी में प्रदर्शन

अमेठी मे बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ दीये, टॉर्च मोमबत्ती जलाकर सपा ने बुधवार को रात 9 बजकर 9 मिनट पर युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्हें बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है।छात्र सभा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह प्रताप यादव ने कहा कि शुरू से ही भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी रही है।देश में बढ़ती बेरोज़गारी,भर्ती प्रक्रिया में लेट लतीफी, सरकारी सेवाओं में कम होते अवसर तथा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा नए पदों पर कोई भी विज्ञापन जारी नहीं करने को लेकर 9 बजे 9 मिनट तक मशाल जलाकर विरोध किया गया!कोरोना संकट आने के बाद सरकार और बेलगाम हो गई।अब युवाओं को इस सरकार की हकीकत का पता चल चुका है। अब समय आ चुका है कि देश का युवा ही आगे आकर इस सरकार से सवाल करें। क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आने वाला समय इन युवाओं के लिए और भी मुश्किल भरा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें